रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कठिन प्रैक्टिस सेशन में बच्चों ने दिखाया हुनर और आत्मविश्वास

इटारसी। आज दसवे दिन गांधी मैदान पर क्रिकेट सीखने आये बच्चे काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। आज होने वाले प्रेक्टिस सेशन के लिए बच्चे कल से ही उत्साहित थे और उन्होंने इसके लिए कठिन तैयारी भी की थी, तभी कुछ बच्चों में क्रिकेट का हुनर भी आज दिखाई दिया। लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी के तत्वावधान में गांधी मैदान पर जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प के लिए आज 10 मई को अल सुबह मैदान पर आने के बाद रनिंग, एक्सर साइज एवं स्पीड रनिंग व कैचिंग के कठिन सेशन के बाद सीनियर ने विकेट पर मैटिंग लगायी।

प्रैक्टिस सेशन की शुरूआत कैम्प को दो युवा गल्र्स बैटर के साथ हुई। शयामली तरवे को देखकर लग रहा था कि वह पहली बार मैटिंग विकट पर कम्प्लीट किट (हेलमेट भी) के साथ बल्लेबाजी कर रही है। इनकी एप्रोच व आत्मविश्वास इस बात की तरफ इशारा कर रहा था कि इस लड़की में बैट्समैन बनने की काबिलियत है। 17 साल की वैष्णवी कहार की बैटिंग देखकर तो सब हैरत में थे। बैट-पैड साथ लाकर एक दम सीधे बल्ले से बॉल की लाइन में आकर शॉट खेलने की काबिलियत, पिच पर इस बात का ऐलान कर रही थी कि इस युवा में नैसर्गिक टेलेंट है। शिवाय मालवीय (12), ईशान मेहरा (11), वीवान यादव (11) व देवांश पोपली (13) की प्रतिभा व जुनून को देखकर बड़ी सुखद अनुभूति हुई।

वीर विश्वकर्मा ( 13) की गेंदबाजी, रन-अप, गति के साथ लेंथ और लाइन को देखकर लग रहा था कि यह भविष्य का सितारा बन सकता है। बाएं हाथ के पेसर आकाश शुक्ला (13) कद 6 फीट की गेंदबाजी में आशीष नेहरा जैसी प्रतिभा नजर आ रही है। विकास सिंह भदोरिया, आकाश, बलप्रीत (15) एवं कैम्प के सितारे पर्व चौहान (7) को देखकर उन्हें इस कैम्प के पिक-अप खिलाड़ी (खोज) की संज्ञा दी जा सकती है। कोचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों सुमेर चौहान, नीरज झा, नीलेश चौधरी, अमित जायसवाल, अमिताभ दुबे, मनीष सेतपलानी, अतुल राठौर, संजय विश्वकर्मा, चंचल पटैल एवं राकेश पांडेय ने मिलकर प्रशिक्षु खिलाडिय़ों के साथ इस प्रैक्टिस सेशन को अंजाम तक पहुंचाया।

आज खिलाडिय़ों से मिलने मैदान पर प्रशांत जैन अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, वरिष्ठ खिलाड़ी शिरीष कोठारी एवं युवा क्रिकेटर विवेक नवलानी उपस्थित रहे। प्रशांत जैन ने बच्चों से मैदान को सदा प्यार करने एवं भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देकर युवाओं से मैदान पर सच्ची खेल भावना को अपने भीतर उतारने का संदेश दिया। शिरीष कोठारी ने कैम्प से घर जाने के बाद युवाओं को हैल्दी नाश्ता लेने एवं दोपहर को भरपूर रेस्ट करने की सलाह दी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News