रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

फेसबुक पर आई थी शिकायत, निराकरण के लिए पहुंचे नपाध्यक्ष

  • – सड़क के दोनों ओर ढलान न देने की पहुंची थी शिकायत
  • – नपाध्यक्ष ने सड़क खोदकर दोनों तरफ ढलान के दिए निर्देश

इटारसी। रात में फेसबुक पर आयी शिकायत के बाद सुबह नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे शिकायत को देखने वार्ड में पहुंच गये और इसका निराकरण भी कराया। दरअसल, 08 जनवरी को नपाध्यक्ष पंकज चौरे के फेसबुक पर वार्ड 03 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक युवक ने यहां बन रही सड़क के निर्माण संबंधी शिकायत की थी।

सुबह 9 बजे कड़ाके की ठंड के बीच नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सडक निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सड़क का ढलान दोनों ओर न होकर एक तरफ किया जा रहा था। उन्होंने साइट इंजीनियर मुकेश जैन को फोन कर तत्काल यहां काम रोकने के निर्देश देते हुए सड़क को खुदवाकर दोनों तरफ ढलान करने के निर्देश दिए हैं।

नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने यहां ठेकेदार कमलेश तिवारी को भी हिदायत दी कि जिस तरह के निर्देश दिए गए हैं, उसी तरह से सड़क का निर्माण कराया जाए। इस पर ठेकेदार श्री तिवारी ने कहा कि कुछ लोग दबाव डालकर काम कराते हैं। जिस पर नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि ऐसे लोगों के नाम उन्हें दें, वे उनसे बात कर लेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News