पत्नी ने घर जाने से इनकार किया तो कुए में कूद गया पति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। केसला थाना (Kesla Police Station) क्षेत्र के अहिरपुरा निवासी एक ग्रामीण उसकी पत्नी को लेने जब मायके गया और पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया तो शराब के नशे में धुत पति कुए में कूद गया। डायल हंड्रेड ( Dial Hundred) को सूचना मिलने पर जाकर उसे कुए से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) में उपचार कराके उसकी मां को सौंपा।
घटना 4 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे की है। फिजा पत्नी संजय ने डायल हंड्रेड को सूचना दी कि उसके पति संजय का उसके साथ तीन-चार माह से विवाद चल रहा है। इस कारण वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है। आज फिजा का पति संजय निवासी अहीर पुरा केसला शराब के नशे में फिजा एवं अपने बच्चों को लेने रात 1:30 बजे फिजा के घर पहुंचा और वहां फिजा एवं बच्चों को साथ ले जाने की जिद करने लगा। संजय की पत्नी ने साथ जाने से मना किया इस बात पर से शराब के नशे में वह सामने बने गहरे कुएं में कूद गया।
डायल हंड्रेड एवं गश्त कर रहे सहायक उप निरीक्षक भोजराज बरबड़े, आरक्षक संजय नरे को सूचना मिली तो वे आरक्षक बबलू, पायलट हरिशंकर यादव एवं मोबाइल के प्राइवेट ड्राइवर (Private Driver) देवेंद्र यादव तथा सावन कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर आरक्षक संजय ने बिना समय गवाएं स्वयं रस्सी की मदद से कुएं में उतर गया एवं गहरे कुएं से संजय को रस्सी की मदद से ऊपर लेकर आया। सहायक उपनिरीक्षक बरवड़े, आरक्षक बबलू एवं देवेंद्र ने रस्सी से ऊपर खींचकर दोनों को कुएं से बाहर निकाला और संजय के पेट से पानी निकालकर उसकी जान बचाई। तत्काल उसको सीएचसी सुखतवा (CHC Sukhtwa) ले जाकर इलाज कराया। बाद ग्रामीणों के समक्ष संजय को उसकी माता सुशीलाबाई के सुपुर्द किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!