कोविड नियंत्रण की आवश्यक तैयारियों के संबंध में मॉकड्रिल कल

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला चिकित्सालय सहित समस्त स्वास्थ्य संस्था में 27 दिसंबर मंगलवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने समस्त संस्था प्रभारियों को मॉकड्रिल के आयोजन करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ ने निर्देश दिए हैं कि मॉकड्रिल के लिए कोविड-19 इंडिया पोर्टल पर स्वास्थ्य संस्थाओं का डाटाअपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।

मॉकड्रिल के मूल्यांकन के लिए पैरामीटर एवं मॉकड्रिल अभ्यास के फोकस में बिस्तर क्षमता, मानव संसाधन की उपलब्धता, मानव संसाधन की क्षमता, रेफरल सेवाएं, परीक्षण क्षमता, चिकित्सा रसद, मेडिकल ऑक्सीजन, टेलीमेडिसिन की उपलब्धता शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने सभी संस्था प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि अपनी संस्था में फीवर क्लीनिक चालू कराकर कोविड टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!