इटारसी। कल 31 जनवरी सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु के जिन बच्चों ने कोवेक्सीन (Covaxin) का प्रथम डोज 3 जनवरी को लगवा लिया हंै, उन्हें टीकाकरण केन्द्रों में कोवेक्सीन का सैकंड डोज (Second Dose) लगाये जायेंगे।
मीडिया (Media) प्रभारी स्वास्थ्य विभाग सुनील साहू (Sunil Sahu) ने बताया कि ऐसे सभी हितग्राही प्रथम डोज के समय दिये मोबाइल नंबर (Mobile Number) को केन्द्र पर बताकर सैकंड डोज लगवाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पात्र किशोर कुछ नाश्ता या भोजन करके टीकाकरण केन्द्र पर ही कोविड टीका लगवाने जायें ।
15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को सैकंड डोज इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्ड्स क्वेकर गर्ल्स स्कूल (Friends Quaker Girls School) गांधी ग्राउन्ड (Gandhi Ground) के बाजू में, शासकीय गर्ल्स स्कूल इटारसी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाये जायेंगे।
केसला ब्लॉक अंतर्गत शाउमा विद्यालय सुखतवा में 2 केन्द्र, कन्या हाई स्कूल सुखतवा, शाउमा विद्यालय केसला, कन्या शाउमा विद्यालय केसला 2, शा हाई स्कूल ताकू, सहेली, शा उमा विद्यालय पथरोटा, शा उ मा विद्यालय हिन्दी आर्डनेस फैक्ट्री, शा.उ.मा.विद्यालय सेमरीखुर्द, शा उमा विद्यालय जुझारपुर, शा उमा विद्यालय कोहदा में लगाये जायेंगे।
18 प्लस आयु वर्ग को सैकण्ड डोज तथा हैल्थ केयर व फ्रंन्ट लाइन वर्करों के साथ 60 प्लस आयु वाले को मॉर्बिड नागरिकों को कोविड डोज लगाये जायेंगे उनमें इटारसी में फ्रेंड्स क्वेकर गर्ल्स स्कूल गांधी ग्राउन्ड के बाजू में में 2 केन्द्र, केसला ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा, पीएचसी जमानी में सैकंड एवं प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाये जायेंगे।