रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

शासकीय कॉलेज सुखतवा में विद्यार्थियों को एक माह तक मिला रेशम उत्पादन का प्रशिक्षण

इटारसी। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत भगवान बिरसा मुण्डा शासकीय महाविद्यालय, सुखतवा में एक माह तक चले रेशम उत्पादन अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण 10 जनवरी से 14 फरवरी तक चला। समापन कार्यक्रम प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटौदिया के संरक्षण, आरएस पचवारिया जिला नोडल अधिकारी (रेशम), कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, नर्मदापुरम के मुख्य आतिथ्य एवं रेशम केन्द्र रेसलपाठा सुखतवा के राजेन्द्र प्रसाद यादव के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, पूजन से प्रारंभ किया।

इस अवसर पर सिया एवं साक्षी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कालेज के 39 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा रेशम केंद्र रेसलपाठा सुखतवा का भ्रमण कर रेशम उत्पादन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। समापन अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी उमेश कुमार पहाड़े ने कहा कि शासन की यह योजना विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार हेतु संचालित की जाती है। मुख्य अतिथि आरएस पचवारिया ने विद्यार्थियों से कहा कि रेशम उत्पादन कृषि पर आधारित है। आप इसे रोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटौदिया ने कहा कि रेशम मूल्यवान है, यह प्रशिक्षण आपको भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।

प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रमाण-पत्र प्रदान किये। प्राचार्य एवं स्टॉफ ने अतिथियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों के साथ महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ. हिमांशु चौरसिया, डॉ मंजू मालवीय, डॉ सतीश ठाकरे, डॉ प्रवीण कुशवाह, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ सौरभ तिवारी, डॉ पूर्णिमा अतुलकर, डॉ धीरज गुप्ता उपस्थित रहे। संचालन डॉ राधा आशीष पांडे ने एवं आभार डॉ नीता राजपूत ने व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News