रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सामूहिक विवाह समारोह के लिए चौरिया कुर्मी समाज की महिलाओं ने किया जनसंपर्क

इटारसी। चौरियां कुर्मी समाज की महिलाओं ने सामाजिक सरोकार के लिए पहली बार घर से बाहर कदम रखते हुए और समाज संगठन के साथ कदमताल करते हुए घर घर जनसंपर्क किया है।

यह सभी महिलाएं ग्राम दमदम की हैं जो समाज के 12 वे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का संयोजक ग्राम है। चोरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि हमारे समाज संगठन द्वारा 13 वर्षों से आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के रूप में सामाजिक सरोकार का यह आयोजन प्रतिवर्ष वैशाख माह में किया जाता है और इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस बार विशेषता यह है कि हमारी मातृशक्ति महिलाएं भी इस पुनीत कार्य में योगदान देने आगे आई हैं और हमारे साथ कदमताल करते हुए एक बड़े क्षेत्र में उनके द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है।

समाज की इन कर्मयोगी महिलाओं को सामाजिक सरोकार में योगदान देने के लिए और उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करने वाले रविंद्र पटेल ने बताया कि ग्राम दमदम की निधि पटेल, पिंकी चौरे, बिट्टी भाई पटेल, राजकुमारी बड़कुर, कृष्णा पटेल, वंदना पटेल, आशा पटेल एवं देवी पटेल आदि के मन में यह इच्छा थी कि वह भी सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे सकती हैं।

अत: हमने संगठन पदाधिकारियों से अनुमति ली फिर उनका समूह बनाकर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए दूसरे बड़े ग्राम तारारोड़ा भेजा, जहां उन्होंने बेहतर तरीके से सामाजिक जनों के साथ जन संपर्क करते हुए सामूहिक आदर्श विवाह के सामाजिक अनुष्ठान में अपने योगदान की आहुतियां प्रदान की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News