रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिये आज ही अपना नाम जुड़वाये युवा

  • – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में सारिका का जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। इस समय मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। आगामी 22 जनवरी तक बीएलओ मतदान केंद्रों में उपस्थित रहेंगे। 1 जनवरी 24 की स्थिति में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवा, मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हर पात्र युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो।

यह जानकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन सारिका घारू युवाओं को दे रही हैं। सारिका ने बताया कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। सारिका ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 तथा मतदाता परिचय पत्र में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरें। भारत निर्वाचन आयोग ने इसे देश का फार्म भरने के रूप में प्रेरित किया है।

निर्वाचन से संबंधित अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि ऐसे युवा जो 01 अप्रैल, 01 जुलाई या 1 अक्टूबर 2024 को 18 साल के होने जा रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ को एडवांस में अपना नाम दे सकते हैं या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। तो हो जाईये तैयार लोकतंत्र में अपनी भागीदारी के लिये नवमतदाता बनने।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News